"हमारे हाथों की बनी इन अगरबत्तियों ने कितनी धूम मचा दी है बाजार में ।" खुश्बूओं से सराबोर लोईयों को हथेलियों पर रगड़ती मसलती हुई रमा दर्प से भर गई ।
"और अपने हाथ जो काले हो रहे है सो , इसका क्या ?" अपनी काली हाथों को देखकर लता अनमना उठी ।
"अरे ,चुप कर हठेली , हाथ ही काले हो रहे है ना इस कमाई में , इज्ज़त तो धप्प सी उजली चमक रही है !
जा , वहाँ साबून की बट्टी से हाथ रगड़ कर साफ कर आ ,पल भर में यह भी चमक जायेंगे । " चूरे को मिलाती हुई जीजा बाई उसे समझा अपने काम में लगी रही ।
जा , वहाँ साबून की बट्टी से हाथ रगड़ कर साफ कर आ ,पल भर में यह भी चमक जायेंगे । " चूरे को मिलाती हुई जीजा बाई उसे समझा अपने काम में लगी रही ।
"इसे तो जब देखो काया की चिंता ही लगी रहती है ।
राधा बाई बिना बताये , पिछले कई दिनों से काम पर नहीं आ रही है ? " रमा को अचानक राधा की अनुपस्थिति का भान हो आया ।
चुहल करने में जरा भी पीछे नहीं रहती थी वह भी ।
राधा बाई बिना बताये , पिछले कई दिनों से काम पर नहीं आ रही है ? " रमा को अचानक राधा की अनुपस्थिति का भान हो आया ।
चुहल करने में जरा भी पीछे नहीं रहती थी वह भी ।
" उस दिन मालिक कच्चा - माल लाने उसको साथ लिवा गये थे ,उसके बाद से ही काम पर नही लौटी । " लता की आँखों में चिंता की हलकी लकीर तैर गई ।
"मालिक को बता कर ही छुट्टी पर गई होगी फिर तो !" गहरी साँस लेते हुए रमा ने तर्क दिया ।
" शायद " आज सुबह उस पर गहराती मालिक की निगाहों को याद करके लता सिहर उठी ।
सब सुन कर सीता बाई की बुढ़ी आँखों में चिंता की लकीरें खींच गहराती गई । एक पल ठहर ,गहरी साँस ले , फिर जोर जोर से अगरबत्तियों को आकार देने लगी ।
" ऊँह , मालिक ! कौन सा कच्चे - पक्के लेन देन किये उसके साथ अभी बताऊँ तो .....! " दूर से सबको कुछ कहने को उठती कम्मो की आवाज घुटकर ही रह गई , पीछे से अचानक किसी कर्मचारी की हथेलियों ने मुँह कसकर दबा दिया ।
" साली , एक राधा के लिए यहाँ सैकड़ों की रोटी पर तालाबंदी करवायेगी क्या ?"
काठ से कलेजे पर एक कील ठक्क से , फिर ठोंक दी गई ।
काठ से कलेजे पर एक कील ठक्क से , फिर ठोंक दी गई ।
कान्ता राॅय
भोपाल
भोपाल
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें