" ये क्याsss !!! " दिल की धड़कन जैसे रूक गई थी ।
केफिटेरिया में लगी बडी सी स्क्रीन पर उसके पसंदीदा खिलाड़ी अवि अत्रे के सन्यास की खबर जैसे ही फ्लैश हुई कि हाथों से फाईल फिसल कर गिर पड़ी । अकचकाती हुई कुछ पल तक देखती ही रह गई । होश आया तो वह .....!
केफिटेरिया में लगी बडी सी स्क्रीन पर उसके पसंदीदा खिलाड़ी अवि अत्रे के सन्यास की खबर जैसे ही फ्लैश हुई कि हाथों से फाईल फिसल कर गिर पड़ी । अकचकाती हुई कुछ पल तक देखती ही रह गई । होश आया तो वह .....!
कीर्ति के शिखर पर बैठे हुए जब इस खिलाड़ी को सन्यास लेने में पल भर नहीं सोचना पड़ा तो वह , तुच्छ सी इस कैरियर के लिए अपनी दुधमुंही को मातृत्व से वंचित कर , उसे दिन भर के लिए उस झूले घर में छोड़ आई है ?
" मेरी बच्ची झूलाघर में परवरिश पायेगी ...... ? नहीं , बिलकुल नहीं ! " वह बुदबुदा उठी ।
अगले ही पल नीचे गिरे फाईलों को उठाती हुई वह अपने दृढ़ निश्चय पर पहुँच चुकी थी ।
अगले ही पल नीचे गिरे फाईलों को उठाती हुई वह अपने दृढ़ निश्चय पर पहुँच चुकी थी ।
कान्ता राॅय
भोपाल
भोपाल
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें