बुधवार, 27 मई 2015

मन तुम ठहर जाओ ( कविता )

मन तुम ठहर जाओ ( कविता )
_____________

मन तुम ठहर जाओ
ना हो उद्वेलित
ना तुम अधीर हो
वो था वहीं
वो है जहाँ
मन झंकृत ना हो
हृदय गति
जरा धीर धर ले
जोगी जोग के
वेश धर ले
ले चिरन्तर गति
मन को कह
ना अब थिरके
ना उथल पुथल
कोई संसार हो
ज्वालामुखी की ज्वाला
निरंतर मन में लावा 
बहते ही जाना
निरीह मन
व्याकुल पी बिन
अब तु अधीर ना हो
मन तुम ठहर जाओ
ना तुम अधीर हो

कान्ता राॅय
भोपाल

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें