सोमवार, 24 अगस्त 2015

जडों की तलाश

_______________ एक वृक्ष के शाखे हम बढते गये बहुत ऊपर तक फुनगीयों से फुनगियाँ निकलती गई बहुत दूर पहुँच गये ऊपर तक हम होश आया अचानक देखा जडों से बहुत दूर निकल आये थे हम लौट कर मिट्टी तक पहुँचने की अब दरकार आन पडी थी अपनी ही टहनियों से सरकते हुए वापस नीचे उतरना था उतरते वक्त सारे छूटे हुए अपने मेरी ओर ही ताकते नजर आये देर तो हुई लौटने में इसका अफसोस अब उम्र भर साथ ही रहेगा लेकिन उनका क्या जो इंतजार में मेरे मिट्टी में मिल गये

कान्ता राॅय भोपाल

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें