रविवार, 23 अगस्त 2015

दिल आज उदास है

.आईये पास कि दिल आज उदास है
आपकी आस में दिल आज उदास है
याद का भँवर उडा ले चला इस कदर
थाम लीजिए मुझे दिल आज उदास है
हाथ में आपकी हैं छुअन सी लगीं
घटा को देख फिर दिल आज उदास है
दिल का धडक जाना आपके नाम से
बदलियों को देख दिल आज उदास है
छतरी में सिमटना एक ठंडी शाम में
यादों में तनहा दिल आज उदास है
रूहानी तलाश रूह की जैसी प्यास
ढुंढना आस पास दिल आज उदास है
पूछना मुझसे नाम मेरे यार का
सिसकती दास्तान दिल आज उदास है
सपनों की मंडियाँ बिकते हुए सपने
देख कर तमाशा दिल आज उदास है
चाँदनी की चकमक चाँद का चमकना
खनकती चुड़ियाँ दिल आज उदास है
ख्वाहिश तुम्हें क्यों पर्दा नशी की
कर दे फना इश्क दिल आज उदास है
रिश्तों को तोलना बाजार क्या है
रौंदना इस कदर दिल आज उदास है
यादों की बूंदें गीला सा मन मेरा
नमकीन बरसात दिल आज उदास है
सूनी सी डगर गाँव के चौपाल में
चुप्पी हवाओं की दिल आज उदास है
इंतजार पल पल क्यों करें दिल मेरा
मुड़कर ना देखना दिल आज उदास है
सतरंगी सपना पलना युँ बार बार
ऐतबार क्युं कर दिल आज उदास है



कान्ता राॅय
भोपाल

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें