-------------------------
प्रवीण थी प्रतिभा में वह , लेकिन लडकी होना आडें आ गया उसके ।
नियत समय पर विदा कर दी गई वो बाबूल के घर से ।
ससुराल संभाला , पूरा घर बार संभाला उसने अच्छे से ।
तारीफें मिलती थी उसे , उसके समर्पण की । वह मिशाल थी आदर्श गृहणी की ।
सब जिम्मेदारी से परिपूर्ण होकर स्वयं को देखा तो खाली पाया ।
सब अपनी अपनी राह पकड़ चलते बने । रह गई थी वो बिलकुल अकेली ।
अचानक बैठे हुए एक दिन उसकी सोई हुई विलुप्त प्रतिभा ने करवटें बदली ।
घर में स्थापित घर की नारी बाहर की रूख जरा सा मोडी ।
तहलका मच गया । घर में ही उसके लिए कई आतंकवादी पैदा हो गये थे ।
कान्ता राॅय
भोपाल
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें