मै सदा सिलती रहती हूँ फटे पुराने चिथड़ों को तुम्हारे । कितनी बार तुम्हारे उधड़ती हुई कपड़ों को जोडती रही हूँ रिश्तों को बुनती रही हूँ ।
मै जब तुम्हारे काम की नहीं होती , घर के किसी पुराने कागजों की तह में खोंस दी जाती हूँ ।
मुझे सदा सलीके से रखो , नही तो मेरी पैनी नोंक में चुभ जाओगे तुम ।
मै सुई सरीखी पत्नी ही हूँ तुम्हारी ।
मेरी जरूरत तुम्हें हर पल रिश्ते बुनने के लिए पडेगी ।
मेरे ना होने से कल कैसे तिलमिला उठे थे तुम ।
जब मुझे अनदेखा करते रहते हो तब क्यों नहीं याद रहती है तुम्हें मेरी जरूरत । क्या मै तुम्हारे लिए सुई से बढ़कर नहीं ?
कान्ता राॅय
भोपाल
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें